WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
Lover jpg e1705508366673

सबौर। बाईपास थाना क्षेत्र के एक गांव से प्रेम-प्रसंग में लड़की को भला लिया। इसको लेकर परिजन ने तीन दिन पूर्व थाने में आवेदन दिया है। चर्चा है कि प्रेम-प्रसंग में भागी है। इस संबंध में थानाध्यक्ष सूरज कुमार वैभव ने कहा कि मामले की जांच कर प्राथमिक दर्ज की गयी है।

शादी की नीयत से लड़की भागी है, जल्द बरामद किया जाएगा।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें