Voice Of Bihar से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद
WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
Screenshot 20240507 105146 WhatsApp

भागलपुर : जिला अंतर्गत सबौर प्रखंड के सरधो गांव में पहाड़ी बाबा स्थान में विगत १ अप्रैल से रामकथा का भव्य आयोजन हो रहा है।यह रामकथा ज्ञान समारोह सनातन धर्म विद्यापीठ ट्रस्ट मंदरपुरी बिहार के परम श्रद्धेय आचार्य श्री ओमप्रकाश जी महाराज के सानिध्य में हो रहा है। रामकथा ज्ञान का छठा दिन बड़ा यादगार रहा।जब श्रीराम चन्द्र जी अपने समस्त भ्राता संग शिक्षा ग्रहण करने गुरूकुल जाते हैं तो अपने परिवार जनों से भिक्षा मांगने का प्रसंग बड़े ही मार्मिक ढंग से आचार्य ने प्रस्तुत किया।

IMG 20240507 WA0010

इस प्रसंग में हजारों माता बहनों की आंखें नम हो गई। साथ ही आज का कथा ज्ञान समाप्ति के समय ऐसा भजन और गीत की लोग झूमने पर मजबूर हो गए। तदनोपरांत आरती के साथ प्रसाद वितरण हुआ और सबों ने एक स्वर में कहा कि इस तरह की रामकथा ज्ञान अगर हो तो रात्रि का पता ही नही चलता।इस रामकथा ज्ञान का श्रवण करने दूरदराज से हजारों लोगों की भीड़ पंडाल में दिखाई दे रही थी।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें