भागलपुर : पहले प्यार में किया गर्भवती, फिर शादी से इंकार

भागलपुर : मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की तीन माह की नाबालिग गर्भवती ने मंगलवार दोपहर महिला थाने में भीमकित्ता गांव के रहने वाले एक सीमेंट छर्री के विक्रेता धरमवीर यादव के विरुद्ध शादी का झांसा देकर गर्भवती करने की शिकायत की है।

इतना ही नहीं रात के नौ बजे लड़की अपने परिवार के साथ लड़के के घर के बाहर पहुंच गई और हाई वोल्टेज ड्रामा किया। लड़की ने आरोप लगाते हुए कहा कि लड़के की मौसी ने उसके साथ बदसलूकी की और उसे जबरन टोटो पर बिठाकर गांव से भगाने की कोशिश की। तभी वह टोटो से कूदकर उतर गई और सीधे अपने प्रेमी के गांव पहुंचकर आपबीती गांववालों को सुनाई। मामले पर मधुसूदनपुर थानाध्यक्ष सफदर अली ने बताया कि पीड़ित लड़की के मुताबिक वह अपने परिवारवालों के साथ महिला थाना गई थी। महिला थाना में लिखित शिकायत यदि लड़की पक्ष करेगा तो कार्रवाई में मधुसूदनपुर पुलिस सहयोग में रहेगी।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    बिहार में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज, अश्विनी चौबे ने सरकार को दी नसीहत—“पहले रैन बसेरा बनाइए, फिर गरीबों को हटाइए, अन्याय बर्दाश्त नहीं”

    Continue reading

    प्रातिक्रिया दे

    आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *