भागलपुर : नवगछिया के सौरभ भगत बने डीएसपी,लोगों ने दी बधाई

Sourav bhagat naugachiaSourav bhagat naugachia

भागलपुर : नवगछिया बाजार के भगत मेहल्ला निवासी सौरभ भगत के डीएसपी बनने पर नवगछिया के लोगों ने बधाई दी है। सौरभ बाजार के दुर्गा स्थान के पास व्यवसायी ओम प्रकाश भगत और गृहणी रेखा देवी के पुत्र हैं। उनकी सफलता पर नप अध्यक्ष प्रतिनिधि डब्लू यादव, पार्षद मुन्ना भगत,बाल वैज्ञानिक अभिषेक भगत, पार्षद नागेश्वर भगत, मुकेश राणा, शाहजहा ने बधाई दी है।

Sourav bhagatSourav bhagat

सौरभ ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के साथ डीएवी पब्लिक स्कूल की दिवंगत प्राचार्या दीप्ति दत्ता को दी है। सौरभ ने 2013 में डीएवी मथुरापुर से मैट्रिक व बोकारो चिन्माया स्कूल से 12वीं की परीक्षा पास की। सौरभ अभी दिल्ली रेलवे में अकाउंट असिस्टेंट हैं।

रितिका बनीं आपदा प्रबंधन में पदाधिकारी

भागलपुर। नयाबाजार सखीचन्द घाट रोड निवासी रितिका (कोमल) बीपीएससी परीक्षा में उत्तीर्ण होकर आपदा प्रबंधन विभाग में पदाधिकारी बनी हैं। वह गोपाल रजक की पुत्री हैं। युवा जदयू के राष्ट्रीय सचिव राकेश ओझा के नेतृत्व में मोहल्लेवासियों ने बधाई दी।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
whatsapp