भागलपुर : दवा व्यापारी के हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर सभी दवाई दुकान बंद

भागलपुर के तातारपुर थाना क्षेत्र में कल रात दवा कारोबारी बलराम केडिया के बेटे रौनक केडिया की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस हत्या के विरोध में भागलपुर शहर के सभी दवाई दुकानदारों ने अपनी दुकानों को बंद रखा है। इसको लेकर केमिस्ट एंड ड्रजिस्ट संगठन के सचिव ने कहा कि जब तक हम लोग को सुरक्षा प्रदान नहीं किया जाएगा और अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होगा तब तक हम लोग अपने-अपने दुकानों को बंद रखेंगे।

हम लोग जिले के पुलिस प्रशासन से मांग करते हैं कि हम लोग को सुरक्षा प्रदान किया जाए और जो अपराधी इस हत्या को अंजाम दिया है उसे पुलिस जल्द से जल्द सलाखों के पीछे भेजें। दवा व्यापारी अमित कुमार ने कहा कि हम लोग का इतने बड़े कारोबार होने के बाद भी हम लोगों के दवाई पट्टी में पुलिस गश्ती नहीं होती है और शाम होते ही अपराधियों और नशेरिया का अड्डा हमारे दवाई पट्टी में जमने लगता है।

आज यदि पुलिस की पेट्रोलिंग होती तो शायद यह हत्या नहीं होता।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    बिहार में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज, अश्विनी चौबे ने सरकार को दी नसीहत—“पहले रैन बसेरा बनाइए, फिर गरीबों को हटाइए, अन्याय बर्दाश्त नहीं”

    Continue reading