WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
rape minor sixteen nine

भागलपुर : पीरपैंती स्थित आश्रम में दुष्कर्म मामले में युवती ने महिला थाना में बुधवार को केस दर्ज कराया। पीड़िता ने बताया है कि वह 22 मई को उन्हें आश्रम बुलाया गया था। उसके साथ उसकी बहन की बेटी भी गई थी। उसने बताया कि कार्यक्रम खत्म होने के बाद नवीन बाबा और आश्रम के मालिक भागवतानंद पहले ही भोजन कर सो गए। उसी दौरान उसकी बहन बेटी ने कहा कि उसे बाथरूम जाना है।

वह चली गई और मैं अपने कमरे में आ गई। उसकी बहन बेटी के बाथरूम जाते ही नवीन बाबा दौड़ते हुए उसके कमरे में घुस गए और दरवाजा अंदर से बंद कर दिया। उन्होंने जबरन मांग में सिंदूर डाल दिया और जबरदस्ती करने लगे। बाबा ने विरोध करने पर आयरन से जलाने की धमकी भी दी।

युवती का आरोप है कि जब उसने उक्त बाबा का विरोध किया तो उन्होंने आयरन से उसका हाथ भी जला दिया और उसके साथ बलात्कार किया। दुष्कर्म के बाद जाते हुए बाबा ने धमकी दी कि अगर मां या पिता को कुछ बताओगी तो सभी को मरवा देंगे। सुबह युवती अपने घर चली गई। आरोपी बाबा फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें