Screenshot 20240808 133210 WhatsApp jpg
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

भागलपुर: इन दिनों अपराधी प्रवृत्ति के लोगों के मनोबल जिले में बड़े हुए हैं. ताजा मामला हबीबपुर थाना क्षेत्र का है जहां एक युवक हाथ में हथियार लेकर अपने ही परिवार को धमकाने के लिए पहुंच गया। जिसका पीड़ित परिवार ने वीडियो भी बनाया है और वरीय पुलिस पदाधिकारी को उसे वीडियो को भी दिया गया है.वही बीते दिनों पीड़ित महिला के साथ मारपीट भी की गई थी जिसका इलाज मायागंज अस्पताल में कराया गया था।बतादे की जिले के हबीबपुर थाना क्षेत्र के सदरूदीन चक निवासी स्व० मो० गुन्ना की 60 वर्षीय पत्नी बीबी बीनू को उसके ही रिश्तेदार मोहम्मद असलम, मोहम्मद अनवर, मोहम्मद दिलदार और मोहम्मद रिक्की के द्वारा मारपीट कर घायल कर दिया गया था। वही 20 जुलाई को पीड़िता महिला और उसकी बेटी मुस्कान के साथ मारपीट की गई थी.जिसको लेकर वह थाने पर गई थी और केस भी दर्ज कराया गया था। वहीं थाने के द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं करने के कारण पीड़िता की बेटी मुस्कान आज वरीय पुलिस अधीक्षक से मिलने पहुंची और न्याय की गुहार लगाई है।

वही मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मेरे घर पर हथियार लेकर आता है और जान से मारने की धमकी देता है और यह भी कहता है कि अगर घर में रहोगी तो जान से मार दूंगा। वही जब मेरे साथ घटना हुआ था तो मैं अपनी बड़ी बहन को भी बुलाया था अब उसे भी वह धमकता है और कहता है कि अगर तुम उसकी मदद करोगी तो तुम्हें भी जान से मार देंगे। वह मुस्कान ने बताया कि City SP से मिली और उन्होंने कार्रवाई करने की बात कही है।