WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
20231231 094917 jpg

भागलपुर में एक बड़ा हादसा होते-होते टला है। दरअसल, भागलपुर रेलवे यार्ड से लोडर पर लोड कर ट्रेन की बोगी को स्टेशन परिसर लाया जा रहा था। इसी दौरान लोहिया पुल पर लोडर का ब्रेक फेल हो गया और इसके बाद गाड़ी लोहिया पुल को तोड़ते हुए नीचे गिर गई।

इस दौरान ट्रेन का बोगी लोहिया पुल पर गिर पड़ी। गनीमत रही की लोडर के चालक के सूझबूझ से सैकड़ों लोगों की जान बची।

बता दें,कि लोहिया पुल के ठीक बगल में भागलपुर रेलवे स्टेशन है और हमेशा लोगों की भारी आवाजाही इस रास्ते से होते रहती है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें