Voice Of Bihar से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद
WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
teacher suspended jpeg

भागलपुर जिले के चार शिक्षकों को स्कूल से बिना सूचना के गैरहाजिर रहने पर निलंबित किया गया है। इनमें मध्य विद्यालय शंकरपुर चौवनियां नाथनगर के गोपाल कुमार, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय मधुरापुर नारायणपुर के शिक्षक राजकुमार, उच्च माध्यमिक विद्यालय बिहपुर मध्य बिहपुर की अध्यापिका सुमन कुमारी और उच्च माध्यमिक विद्यालय मिर्जापुर नारायणपुर के शिक्षक स्वामी रंजन शामिल हैं। चारों पर अलग से प्रपत्र क भी गठित किया जाएगा। इधर, निलंबन अवधि में गोपाल कुमार का मुख्यालय बीईओ सबौर, राजकुमार का मुख्यालय बीईओ खरीक, सुमन कुमारी का मुख्यालय बीईओ नवगछिया और स्वामी रंजन का मुख्यालय बीईओ नवगछिया निर्धारित किया गया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि स्कूल से गायब रहने पर निलंबित किया गया है।

इधर, रंगरा चौक प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय तीनटंगा उत्तर की शिक्षिका वंदना भारती के बिना सूचना गायब रहने पर उनसे स्पष्टीकरण पूछा गया है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
ऐप में पढ़ें