बेकाबू ट्रैक्टर ने दो बाइक सवार को रौंदा : इलाज के दौरान हो गई दोनों की मौत

बिहार के कैमूर में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। ये दोनों युवक बाइक से कहीं जा रहे थे कि इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने दोनों को रौंद दिया। वहीं मौका पाकर ट्रैक्टर चालक फरार हो गया है। इस हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है। फिलहाल मामले की सूचना नजदीकी थाने के पुलिस को दे दी गई है।

दरअसल, भभुआ थानाक्षेत्र अंतर्गत बेतर-मुंडेश्वरी पथ पर मोकरी गांव के पास एक तेज रफ्तार बेकाबू ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। घटना के बाद राहगीरों व ग्रामीणों की वहां भीड़ लग गई। वहीं मौके की नजाकत देख ट्रैक्टर चालक वाहन को छोड़कर भागने में सफल रहा। घटना की सूचना नजदीकी थाने के पुलिस को दे दी गई है।

वहीं, दोनों युवकों को आनन-फानन में इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस द्वारा शव का पंचनामा करकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। मृतक युवकों की पहचान भभुआ थाना क्षेत्र के मोकरी गांव निवासी श्रीनिवास राम के 20 वर्षीय पुत्र ओमप्रकाश और सुरेंद्र राम के 23 वर्षीय पुत्र प्रदीप कुमार के रूप में हुई है।

उधर, घटना के बारे में बताया जा रहा है कि दोनों युवक बाइक पर सवार होकर किसी काम के लिए भभुआ गए थे। वहां से वे गांव लौटने के क्रम में हादसे का शिकार हो गए। इधर घटना की जानकारी मिलते ही भभुआ के जिला पार्षद विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल दोनों के शवों के साथ मोकरी गांव पहुंचे। इस दौरान भभुआ थानाध्यक्ष मुकेश कुमार भी दलबल के साथ वहां मौजूद थे।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने दी नीतीश कुमार को बधाई, 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बनने पर रचा इतिहास

    Share पटना। बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को 10वीं बार शपथ लेने पर वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, लंदन ने औपचारिक पत्र जारी कर हार्दिक बधाई दी है। संस्था ने…

    टीबी-मुक्त भारत की दिशा में बड़ा कदम: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने बिहार के सांसदों के साथ की उच्चस्तरीय बैठक, जन-आंदोलन की अपील

    Share भारत को टीबी-मुक्त बनाने के राष्ट्रीय लक्ष्य को गति देने के उद्देश्य से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज संसद भवन ऐनेक्सी में बिहार के सांसदों…