बीमा भारती ने किया ऐलान, कहा-रूपौली से नहीं लड़ेंगे उपचुनाव, पति अवधेश मंडल को लालू नहीं देंगे टिकट तो निर्दलीय उतारेंगे

10 जुलाई को रूपौली विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए एनडीए ने प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने कलाधर मंडल को टिकट दिया है। कलाधार मंडल 2020 में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में विधानसभा चुनाव में लड़ चुके हैं। रूपौली उपचुनाव के लिए नामांकन आज से शुरू भी हो गया है। जल्द ही जेडीयू प्रत्याशी कलाधर मंडल भी अपना नामांकन दाखिल करेंगे। वही रूपौली की निवर्तमान विधायक बीमा भारती ने उपचुनाव नहीं लड़ने का ऐलान कर दिया है।

बीमा भारती अपने बाहुबली पति अवेधश मंडल के लिए आरजेडी से टिकट मांग रही है। बीमा भारती ने कहा है कि यदि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव उनके पति को टिकट नहीं देंगे तब निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अवधेश मंडल रूपौली उपचुनाव लड़ेंगे। बता दें कि महागठबंधन के सहयोगी पार्टी वाम दल सीपीआई ने पहले ही रूपौली से अपना उम्मीदवार उतारने की घोषणा कर दी है। ऐसे में बीमा भारती के पति अवधेश मंडल को आरजेडी टिकट देगी या नहींं इस पर सभी की नजर हैं।

बता दें कि वर्ष 2000 में बीमा भारती निर्दलीय चुनाव लड़ी थी और रूपौली की विधायक बनीं थी। जिसके बाद बीमा ने राजद का दामन थाम लिया और 2005 में चुनाव लड़ने के बाद फिर से रूपौली की विधायक बन गयी। बीमा भारती ने राजद छोड़ जेडीयू में शामिल हो गयी। फिर जेडीयू के टिकट पर 3 बार विधानसभा का चुनाव लड़ीं और जीत हासिल की। 2024 लोकसभा चुनाव से पहले बीमा भारती ने फिर पाला बदल लिया था। जेडीयू को छोड़ बीमा ने एक बार फिर राजद का दामन थाम लिया।

जिसके बाद आरजेडी ने बीमा भारती को पूर्णिया का टिकट दिया। लेकिन वो लोकसभा चुनाव हार गयी और पूर्णिया से निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव लोकसभा चुनाव जीतकर सांसद बन गये। उधर जेडीयू से राजद में जाने के बाद रूपौली विधानसभा सीट खाली हो गया जहां अब इस सीट पर उपचुनाव होने जा रहा है। 10 जुलाई को रूपौली में उपचुनाव होगा। इसके लिए नामांकन का कार्य आज से शुरू हो गया है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    गृह मंत्री की चेतावनी के बीच : बाइक सवार अपराधियों का तांडव – BJP विधायक के PA विनोद दास को ओवरटेक कर गोलियां दागीं

    Share मुजफ्फरपुर। एक ओर गृह मंत्री सम्राट चौधरी अपराधियों को राज्य छोड़ने या अपराध का रास्ता त्यागने की सलाह दे रहे हैं, वहीं दूसरी ओर अपराध की बड़ी घटनाएं सामने…

    शीतकालीन सत्र में तेजस्वी की अनुपस्थिति पर सियासत तेज, जदयू का हमला — “विपक्ष टुअर हो गया”

    Share पटना। बिहार विधानसभा शीतकालीन सत्र के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की लगातार गैरमौजूदगी को लेकर राजनीतिक घमासान तेज हो गया है। तेजस्वी सत्र के पहले दिन शपथ ग्रहण…

    प्रातिक्रिया दे

    आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *