GridArt 20231020 130907891
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

केंद्रीय ग्रामीण विकास तथा पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार में हलाल उत्पाद पर प्रतिबंध की मांग की है। इस बाबत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखते हुए उन्होंने कहा कि भारत जैसे धर्मनिरपेक्ष लोकतंत्र में हलाल करोबार संविधान के खिलाफ है। इसलिए उत्तर प्रदेश की तरह ही बिहार में भी ऐसे उत्पाद पर प्रतिबंध लगाया जाए।

उन्होंने कहा कि राज्य में खाद्य पदार्थों एवं अन्य आवश्यक सामग्रियों जैसे खाद्य तेल, नमकीन, ड्राई फ्रुट, मिठाइयां, दवाओं आदि का हलाल करोबार हो रहा है। इस प्रकार की सामग्रियों के मानक से संबंधित प्रमाण एफएसएसएआई जैसे मानक ही वैध हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ संस्थाएं हलाल सर्टिफिकेट देने की स्वयंभू हो गई हैं। ये सामान बनाने वाली कंपनियों को मोटी रकम देकर हलाल सर्टिफिकेट दे रही हैं। यह एक षडयंत्र है।