‘प्रधानमंत्री जी, बकैती करने से नहीं चलेगा बल्कि काम का हिसाब देना पड़ेगा’ तेजस्वी बोले- धमकी दे रहे हैं कि जेल भेज देंगे, कोर्ट से ऊपर हो गए हैं क्या?

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर आरक्षण और संविधान की जानकारी दी है और कहा है कि प्रधानमंत्री बिहार आकर जो झूठ और भ्रम फैलाते हैं, पहले वह हकीकत को जानें-समझें। झूठ फैलाने वालों को आईना दिखाना तो हमारा काम ही है। पत्र में तथ्यों के साथ सारी जानकारी दे दी गई है। तेजस्वी ने पीएम मोदी पर तंज करते हुए कहा कि बिहार आकर सिर्फ बकैती करने से काम नहीं चलेगा।

पीएम मोदी के मुजरा वाले बयान पर पलटवार करते हुए तेजस्वी ने कहा कि जिस तरह से प्रधानमंत्री की भाषा का स्तर गिरता जा रहा है, उनके और बीजेपी के जो समर्थक हैं उनको भी अच्छा नहीं लग रहा है। प्रधानमंत्री के झूठ का पर्दाफास हो गया है। यहां आकर हमको धमकी दे रहे हैं कि जेल भेज देंगे, वह कोर्ट से ऊपर हो गए हैं क्या?

तेजस्वी ने कहा कि यह तो ऐसा लग रहा है कि एजेंसियां इनके हाथ में हैं तो जिसको मन करेगा उसको भ्रष्टाचारी बना देंगे और जिसको मन करेगा जेल में बंद कर देंगे। महाराष्ट्र में जैसे केस खत्म करा दिए, मंत्री बना दिए। यही काम है क्या प्रधानमंत्री का, जांच एजेंसियों को खिलौना बना दिए हैं क्या? उनके कहने का मतलब तो यही है कि सीबीआई और ईडी उनके हाथ की कठपुतली हैं।

उन्होंने कहा कि जांच एजेंसी का कोई वैल्यू ही नहीं रह गया है। जांच होती ही नहीं है। प्रधानमंत्री का मन किया उसको इनकी मदद से उठवा लेते हैं। सारे संवैधानिक संस्थानों को इस व्यक्ति ने बर्बाद कर दिया। बिहार का नौजवान नौकरी देने की बात करता है तो उसको जेल भेजने की धमकी देते हैं। इनको युवाओं से कितना नफरत है।

वहीं पीएम मोदी के यह कहने पर कि नौकरी देगा तो जमीन ले लेगा, इसपर तेजस्वी ने कहा कि बिहार में पांच लाख लोगों को नौकरी दी, किसकी जमीनें ली गईं हैं। यहां आकर बकैती करने से नहीं चलेगा, काम का हिसाब देना पड़ेगा। प्रधानमंत्री एक युवा बिहारी से डर गए हैं। 10 साल में बिहार के लिए क्या किए उसका पहले हिसाब दें, उसके बाद इधर-उधर की बात करें।

वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के यह कहने पर कि विधानसभा चुनाव से पहले 10 लाख नौकरी के वादे को पूरा करेंगे, इसपर तेजस्वी ने कहा कि ये तो हमारा ही किया हुआ है, जिसकी बात मुख्यमंत्री कर रहे हैं। नीतीश कुमार कहते थे कि कहां से लाएगा, अपने बाप के यहां से पैसा लाएगा। मुख्यमंत्री जी बताएं कि यह कैसे संभव हो गया। तेजस्वी ने जो बताया और सीखाया उसी के पैटर्न पर चल रहे हैं। जो इसके बारे में जानता भी नहीं था, वह भी बोल रहे है कि हम दे देंगे।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    बांका: जमीन विवाद में बेटे–बहू की दरिंदगी, 55 वर्षीय बुजुर्ग की बेरहमी से पिटाई — दोनों हाथ-पैर टूटे, हालत गंभीर
    • Luv KushLuv Kush
    • दिसम्बर 5, 2025

    Continue reading
    भागलपुर: रहस्यमय परिस्थितियों में महिला लापता, परिजन प्रशासन से लगा रहे गुहार
    • Luv KushLuv Kush
    • दिसम्बर 5, 2025

    Continue reading

    प्रातिक्रिया दे

    आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *