WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
Jayant Raj Kuswaha jpg

पटनाः बिहार सरकार के मंत्री जयंत राज (jayant raj) ने लालू-राबड़ी शासनकाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि एक समय था जब मुख्यमंत्री आवास से ही अपराध संचालित होते थे लेकिन आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में अपराधियों पर लगाम कसा जा रहा है। बावजूद इसके विपक्ष बिहार में अपराधी बेलगाम होने का आरोप लगा रहे हैं।

‘अपराधी सलाखों के पीछे गए’
जयंत राज ने कहा कि हाल के दिनों में बिहार में जो भी घटनाएं हुई है, उसमें प्रशासन ने कड़ा एक्शन लिया है और अपराधी सलाखों के पीछे गए हैं। पूर्व मंत्री मुकेश साहनी के पिता की हत्या के बाद छपरा में भी ट्रिपल मर्डर का मामला सामने आने के बाद सरकार बाय फुट पर है। इस सवाल पर जयंत राज ने लालू राबड़ी शासन काल की याद दिलाई और कहा कि अब कार्रवाई हो रही है। पहले अपराध मुख्यमंत्री आवास के इर्द रहने वाले लोग संचालित करते थे।

‘बिहार में लाल फीता शाही नहीं है, बल्कि…’
मंत्री ने कहा कि बिहार में लाल फीता शाही नहीं है, यह गलत है। सरकार प्रशासन के कामों में दखल नहीं देती, क्योंकि सरकार द्वारा उन्हें सकारात्मक काम करने की जिम्मेदारी दी गई है, इसलिए इस तरह का आरोप भी बुनियाद है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें