WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
images

दुल्हिन बाजार के सुल्तानपुर कोरैया में पंजाब नेशनल बैंक से बेखौफ अपराधियों ने बैंककर्मी समेत गार्ड को बंधक बनाकर 21 लाख रुपये लूट लिये। सोमवार की सुबह 10 बजकर 25 मिनट पर वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने पैसे को बोरे में रखा और फरार हो गये। भागते के समय लुटेरों ने सभी बैंककर्मियों को लॉकर रूम में बंद कर दिया। अपराधी बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर भी साथ ले गये।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक छह की संख्या में आये अपराधी बैंक में घुसे और 10 मिनट तक लूटपाट की। सबसे पहले गार्ड को हथियार के बल पर बंधक बनाया। उसके बाद चार अपराधी बैंक के अंदर मुंह पर कपड़ा बांधकर घुसे। उनमें से एक ने हेलमेट पहन रखी थी। इधर, दिनदहाड़े बैंक में डकैती की सूचना मिलते ही दुल्हिनबाजार सहित कई थानों की पुलिस व वरीय अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना की छानबीन की। पालीगंज डीएसपी- 2 उमेश्वर चौधरी ने बताया कि अपराधियों ने बैंक में रखे 21 लाख लूट लिए।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें