नीट पेपर लीक मामले में संजीव मुखिया की तलाश जारी

सीबीआई अब नीट पेपर लीक मामले के किंगपिन संजीव मुखिया की तलाश में जुट गई है। मुखिया से जुड़ी सभी कड़ियां सीबीआई मिला रही है। सभी लिंक और हर छोटी-बड़ी जानकारी की सघन तफ्तीश चल रही है। केंद्रीय जांच टीम इस कांड में गिरफ्तार 13 आरोपियों को पटना के बेऊर जेल से लाकर और पटना से गिरफ्तार रॉकी को रिमांड पर लेकर गहन पूछताछ कर रही है। इनके रिमांड की अवधि 15 दिनों की है।

इस दौरान इन सभी आरोपियों खासकर रॉकी से संजीव मुखिया के बारे में हर एक जानकारी ली जा रही है। कब-कब, किस नंबर पर बात हुई थी। अंतिम बार रॉकी की संजीव मुखिया से कब बात हुई और उसका लोकेशन क्या था। नेपाल में दोनों साथ थे या अलग-अलग रहते थे। नेपाल में कहां-कहां छिपकर रहते थे। कैसे भागकर नेपाल पहुंचे, किसने इन्हें भगाने में मदद की। ऐसे कई सवालों के जवाब की तलाश पूछताछ में हो रही है।

आमने-सामने और अलग-अलग भी पूछताछ सभी आरोपियों को आमने-सामने बैठाकर और अलग-अलग दोनों तरह से पूछताछ की जा रही है। आरोपियों के स्तर से दी जा रही जानकारी का हर स्तर पर क्रॉस वेरिफिकेशन भी की जा रही है। कुछ दिन पहले रॉकी की निशानदेही पर सीबीआई की टीम पटना, दानापुर, कोलकाता समेत अन्य स्थानों पर तलाशी ले चुकी है। रॉकी के बताए ठिकानों से कई सामान भी जब्त किए गए हैं, जिसकी तफ्तीश की जा रही है।

पैसे के लेनदेन की जानकारी ली जा रही आरोपियों खासकर गिरफ्तार अभ्यर्थी के अभिभावकों से पैसे के लेनदेन को लेकर भी जानकारी ले रही है। पैसे सभी कैश में दिए गए या खाते में, इसकी भी अलग से तफ्तीश चल रही है। इसके आधार पर बड़े सेटरों और पूरे गैंग का खुलासा हो सकता है। राज्य के बाहर भी शामिल लोगों के बारे में कई बातें सामने आ सकती हैं।

नीट यूजी रद्द करने के लिए विधानसभा मार्च करेंगे

पटना। नीट यूजी को रद्द करने के लिए गर्दनीबाग में बैठै संयुक्त छात्र संगठन अब विधानसभा मार्च करेंगे। रविवार को उनका अनिश्चितकालीन अनशन खत्म हुआ। मौके पर पहुंचे भाकपा माले विधायक गोपाल रविदास और सीपीआई नेता रामबाबू कुमार की पहल पर विधानसभा मार्च करने के ऐलान के साथ अनशन को स्थगित करने का फैसला हुआ। मौके पर आइसा राज्य अध्यक्ष प्रीति कुमारी, सूरज यादव आदि मौजूद रहें।

 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Related Posts

बिहार बोर्ड ने मैट्रिक और इंटर परीक्षा 2026 की तारीखों का किया ऐलान, जानिए पूरा शेड्यूल

Continue reading