देश भर में कोरोना के 290 नए मामले, छह की मौत

देश में 24 घंटे की अवधि में कोविड के 290 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इस अवधि में छह मौतें हुई हैं। केरल में चार और महाराष्ट्र व उत्तर प्रदेश में एक-एक मरीज ने संक्रमण से दम तोड़ दिया। वहीं, संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या 2,059 हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार सुबह 8 बजे अपडेट आंकड़े जारी किए। रिपोर्ट के अनुसार, 5 दिसंबर, 2023 तक दैनिक मामलों की संख्या घटकर दोहरे अंक में आ गई थी। लेकिन एक नए प्रकार के उभरने और ठंड के मौसम की स्थिति के बाद वे फिर से बढ़ने लगे।

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि 31 दिसंबर, 2023 को एक दिन में 841 नए मामले सामने आए, जो मई 2021 में रिपोर्ट किए गए चरम मामलों का 0.2 प्रतिशत है। कुल सक्रिय मामलों में लगभग 92 प्रतिशत घरेलू पृथकवास में ठीक हो रहे हैं।

2020 की शुरुआत में महामारी शुरू होने के बाद से 4.5 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, संक्रमण से देश भर में 5.3 लाख से अधिक लोगों की जान चली गई।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    एग्जिट पोल पर आ गई कांग्रेस की पहली प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा

    Share एग्जिट पोल के नतीजे आना शुरू हो गए हैं। ज्यादातर एग्जिट पोल में एनडीए की सरकार फिर से बनने का अनुमान है। वहीं इंडी गठबंधन को झटका मिलता दिख…

    Continue reading
    देशभर में COVID-19 के नए वैरिएंट JN.1 का खतरा, 1000 के पार पहुंची मामलों की संख्या

    Share कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 के बाद, प्रतिदिन आने वाले कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा दर्ज किया गया है।साथ ही साथ ठंड का मौसम का भी बढ़ते आंकड़ों…

    Continue reading