Voice Of Bihar से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद
WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
Deoghar Baba dham jpg

देवघर। राजकीय श्रावणी मेला, 2024 सोमवारी के साथ शुरू हो गया है। मेले के पहले दिन बाबा वैद्यनाथ पर जलार्पण के लिए करीबन 5 किलोमीटर लंबी कतार लगी। रिमझिम फुहारों तो कभी धूप के बीच प्रशासन की ओर से दी गयी सुविधाओं का उपयोग करते हुए कांवरिए व श्रद्धालु कांवर यात्रा के साथ जलार्पण के लिए कतारबद्ध होकर आगे बढ़ते रहे।

राजकीय श्रावणी मेला, 2024 के पहले दिन प्रात 407 बजे मंदिर का पट खुलते ही जलार्पण शुरू हो गया। रविवार आधी रात से ही शुरू हुई कांवरियों की कतार तड़के सुबह बरमसिया चौक तक पहुंच गयी थी। शिवभक्तों की गूंज से रूट लाईन गुंजायमान रहा। कांवरिया कतारबद्ध होकर बाबा का जयघोष करते हुए निरंतर आगे बढ़ते रहे।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें