images 82
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

भाकपा-माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि पांच चरणों के चुनाव में पूरे देश से जो खबरें आ रही हैं, उससे स्पष्ट हो चुका है कि नरेन्द्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री नहीं बनने जा रहे हैं।

शेष दोनों चरणों में भी लोग इंडिया गठबंधन के पक्ष में ही वोट करेंगे। इससे देश में इंडिया गठबंधन की एक स्थायी व मजबूत सरकार बनेगी।

शुक्रवार को काराकाट लोकसभा में चुनावी कार्यक्रम में जाने के पहले पटना में उन्होंने दावा किया कि काराकाट से इंडिया गठबंधन की ओर से भाकपा माले प्रत्याशी राजाराम सिंह की जीत तय है।

मोदी सरकार ने सबसे ज्यादा वादाखिलाफी किसानों से की है। शाहाबाद के किसानों के साथ मजदूर, छात्र-नौजवान-महिलाएं, अल्पसंख्यक समुदाय के लोग तथा तमाम लोकतंत्र पसंद नागरिक इसका बदला लेने का मन बना चुके हैं।