Nitish scaled
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को अचानक दिल्ली पहुंच गए हैं। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वह दिल्ली क्यों पहुंचे हैं। इसको लेकर बिहार की राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। बता दें कि एक दिन पहले एग्जिट पोल सामने आया है। इसमें एनडीए की बढ़त को दर्शाया गया है।

वहीं, एक दिन पहले इंडी गठबंधन की बैठक भी हुई है। माना जा रहा है कि नीतीश दिल्ली में एनडीए के नेताओं से मुलाकात कर सकते हैंएग्जिट पोल में एनडीए को बढ़ते।

गौरतलब है कि एग्जिट पोल पर एक नजर डालें तो 4 जून को पीएम मोदी तीसरी बार अपनी सरकार बनाने जा रहे हैं। बिहार में भी एनडीए को जबरदस्त बढ़त मिल रही है। सीएम नीतीश की यह दिल्ली यात्रा निजी बताई जा रही है। वह सोमवार को वापस बिहार लौट आएंगे।

तेजस्वी ने क्या कहा था ?

बता दें कि कुछ दिनों पहले बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने दावा किया था कि चार जून के बाद कुछ बड़ा होने वाला है। इसके साथ उन्होंने नीतीश को महागठबंधन में भी शामिल होने का ऑफर दे दिया था। नीतीश के इस यात्रा से कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।