गोपाल मंडल बोले-कॉंग्रेस यहां सीट नहीं निकाल पायेगा,अजित शर्मा का यहां पकड़ नहीं है, पैसा के बल पर चुनाव जीते हैं

भागलपुर : अपने बड़बोलेपन से चर्चा में बने रहने वाले जदयू के विधायक गोपाल मंडल ने सीट शेयरिंग को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कॉंग्रेस विधायक अजित शर्मा व कॉंग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के खिलाफ टिप्पणी की है।

विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि अगला प्रधानमंत्री नीतीश कुमार को होना चाहिए वो योग्य व्यक्ति है। पूरा इंडिया घूमकर उन्होंने इंडिया गठबंधन तैयार किया। उनको ही प्रधानमंत्री होना चाहिए उनके अलावे देश के अंदर कोई बनने लायक नहीं है। कहाँ से उठाकर ले आते हैं खड़गे मैं तो किसीका नाम नहीं जानता हूँ। नीतीश कुमार को देश के अंदर पूरा बच्चा बच्चा जानता है।

वहीं गोपाल मण्डल ने कहा कि 17 सीट जदयू को लेना ही चाहिए, कोई नाराज रहे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। कॉंग्रेस को 40 सीट दे देगा तो क्या सब सीट निकाल लेगा। जदयू बिहार में सर्वोपरि है। भागलपुर में कोंग्रेस तो भागवत झा आज़ाद के समय ही कॉंग्रेस खत्म हो गया।

कॉंग्रेस फ़ॉन्ग्रेस यहां सीट नहीं निकाल पायेगा। कॉंग्रेस में क्या यहां अजित शर्मा कैंडिडेट होगा जिसका भागलपुर पर पकड़ नहीं है, पैसा के बल पर चुनाव जीतता है।

कॉंग्रेस सबसे बड़ी पार्टी हिंदुस्तान में होगी लेकिन बिहार में सबसे बड़ी पार्टी जदयू है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Related Posts

पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने भागलपुर में श्राद्धकर्म के उपरांत दी श्रद्धांजलि, नारीशक्ति सावित्री मिश्र जी से प्राप्त किया आशीर्वाद
  • Luv KushLuv Kush
  • दिसम्बर 5, 2025

Continue reading
शीतकालीन सत्र में तेजस्वी की अनुपस्थिति पर सियासत तेज, जदयू का हमला — “विपक्ष टुअर हो गया”

Continue reading