औरंगाबाद जिले में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के माध्यम से केन्द्रीय योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को दी गयी जानकारी

औरंगाबाद जिले में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के माध्यम से केन्द्रीय योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को दी गयी जानकारी

2047 तक देश को विकसित बनाने के लिए ग्रामीणों ने एकसाथ ली शपथ

 

औरंगाबाद / पटना : 15 दिसंबर, 2023

केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जनता के बीच जागरूकता बढ़ाने और इससे संबंधित सूचना के प्रचार – प्रसार करने के उद्देश्य के साथ ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ’ शुक्रवार (15दिसंबर, 2023) को औरंगाबाद जिले के कुटुंबा प्रखंड के ग्राम पंचायत बैरांव और घेउरा पहुंची ।

इस दौरान उपस्थित लोगों ने संकल्प लिया कि भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपनों को साकार करेंगे। गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेंकेंगे और देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करेंगे। इन दोनों पंचायत में विकसित भारत संकल्प यात्रा एलईडी वैन के माध्यम से केन्द्र सरकार के विकास कार्यों जैसे उज्ज्वला योजना, मुफ्त खाद्यान्न योजना, किसान सम्मान निधि योजना, आयुष्मान योजना इत्यादि के बारे विस्तृत जानकारी दी गई।

इस दौरान गौरा गांव निवासी पूजा कुमारी ने बताया कि वे सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ ले रही हैं। उन्होंने इस योजना के तहत अपनी दो बेटियों का खाता खुलवाया है। सडीहा गांव निवासी लक्ष्मी कुमारी ने कहा कि वे सुरक्षा जीवन ज्योति बीमा, जीवन ज्योति बीमा और अटल पेंशन योजना का लाभ ले रही हैं।

घेउरा गांव निवासी राम प्रवेश सिंह ने कहा कि वे प्रधानमंत्री मुफ्त अन्न योजना का लाभ ले रहे हैं। इस योजना के तहत मिले अनाज से उन्हें अपने बच्चों के भरण पोषण करने में मदद मिलती है वहीं घेउरा गांव निवासी सत्येंद्र नारायण सिंह ने कहा कि वे प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि योजना का लाभ ले रहे हैं। उन्हें इस योजना के तहत बाजार की अपेक्षा बहुत सस्ते दाम पर दवा मिल जाती है। इस दौरान कहा गया कि जो लोग अभी तक केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं ले पाए हैं उन्हें जल्द से जल्द योजना का लाभ दिया जाएगा। कार्यक्रम में डीडीएम नाबार्ड सुशील कुमार सिंह, नाबार्ड के पदाधिकारी प्रशांत ओझा, पीएनबी रिसियप के मैनेजर राजकुमार उपस्थित थें।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Related Posts

पूर्व रेलवे, मालदा मंडल ने नवंबर 2025 में स्क्रैप बिक्री से हासिल किए ₹2.56 करोड़
  • Luv KushLuv Kush
  • दिसम्बर 5, 2025

Continue reading
बिहार के सभी सरकारी स्कूलों में अब राज्य गीत और राष्ट्रगान अनिवार्य, शिक्षा विभाग की नई एडवाइजरी जारी

Continue reading

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *