Voice Of Bihar से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद
WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
Jagdeep Dhankhar 1024x661 1

देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने बुधवार को 78वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर देश के सभी नागरिकों को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दीं।

उपराष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा, “आज का यह ऐतिहासिक दिन भारत के अनगिनत सेनानियों की याद दिलाता है, जिनके अदम्य साहस और बलिदान ने भारत को एक संप्रभु राष्ट्र के रूप में स्थापित किया। स्वतंत्रता दिवस न्याय, स्वतंत्रता, समानता, और बंधुता जैसे मूल्यों का उत्सव है जो विश्व के सबसे विशाल लोकतंत्र की आधारशिला है।”

उन्होंने आगे कहा कि, “आइए, हम अपने स्वतंत्रता संग्राम के उच्च आदर्शों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को सुदृढ़ कर स्वतंत्रता सेनानियों की विरासत को संरक्षित करें एवं एक राष्ट्र के रूप में हमारी सामूहिक यात्रा का चिंतन कर 2047 तक ‘विकसित भारत’ के लक्ष्य को साकार करने के लिए प्रयास करें।”

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
ऐप में पढ़ें