आजादी के बाद पहली बार लोकसभा अध्यक्ष के लिए होगा चुनाव, भाजपा के ओम बिरला को मिलेगी कांग्रेस के के. सुरेश से चुनौती

लोकसभा अध्यक्ष के लिए पहली बार चुनाव होगा. भारत के इतिहास में यह पहला मौका है जब लोकसभा स्पीकर पद पर आम सहमति नहीं बन सकी है. 18वीं लोकसभा के अध्यक्ष पद पर आम सहमति बनाने के लिए भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के प्रयास तब विफल हो गए, जब कांग्रेस ने इस पद के लिए 8 बार के सांसद के. सुरेश को मैदान में उतारने का फैसला किया। इस पद के लिए भाजपा की ओर से कोटा से सांसद ओम बिरला ने नामांकन दाखिल किया है. बिरला 17वीं लोकसभा में भी अध्यक्ष थे। यह पहली बार होगा जब निचले सदन के अध्यक्ष के लिए चुनाव होंगे। आजादी के बाद से, लोकसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच आम सहमति से होता रहा है। इस पद के लिए चुनाव 26 जून को होंगे।

भाजपा सांसद पीयूष गोयल ने कहा कि ऐसा कोई उदाहरण नहीं है, जिसमें कहा गया हो कि उपाध्यक्ष का पद विपक्ष को मिलना चाहिए, और विपक्ष बेवजह टकराव का रास्ता अपना रहा है। उन्होंने कहा कि विपक्ष का यह कहना कि पहले उपसभापति के लिए नाम तय करें, फिर हम अध्यक्ष पद के उम्मीदवार का समर्थन करेंगे। हम ऐसी राजनीति की निंदा करते हैं। अध्यक्ष का चुनाव सर्वसम्मति से करना अच्छी परंपरा होती। अध्यक्ष किसी पार्टी या विपक्ष का नहीं होता, वह पूरे सदन का होता है। इसी तरह उपाध्यक्ष भी किसी पार्टी या समूह का नहीं होता, वह पूरे सदन का होता है, इसलिए सदन की सहमति होनी चाहिए। ऐसी शर्तें कि केवल एक खास व्यक्ति या किसी खास पार्टी से ही उपाध्यक्ष होना चाहिए, लोकसभा की किसी परंपरा में फिट नहीं बैठतीं।

इससे पहले वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री राजनाथ सिंह संसद के निचले सदन के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए आम सहमति बनाने के लिए सरकार की ओर से विपक्षी नेताओं से संपर्क कर रहे थे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने राजनाथ सिंह को बताया है कि विपक्ष एनडीए के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार को समर्थन देने के लिए तैयार है, लेकिन उपाध्यक्ष का पद विपक्ष को दिया जाना चाहिए। मंगलवार को मीडिया से बातचीत करते हुए राहुल ने कहा, “हमने राजनाथ सिंह से कहा है कि हम अध्यक्ष पद के लिए उनके उम्मीदवार का समर्थन करेंगे, लेकिन परंपरा यह है कि उपाध्यक्ष का पद विपक्ष को दिया जाना चाहिए।” राहुल ने यह भी आरोप लगाया कि विपक्षी नेताओं का “अपमान” हो रहा है।

उन्होंने कहा कि “आज अखबार में लिखा है कि पीएम मोदी ने कहा है कि विपक्ष को सरकार के साथ रचनात्मक सहयोग करना चाहिए। राजनाथ सिंह ने मल्लिकार्जुन खड़गे को फोन किया और उन्होंने उनसे स्पीकर को समर्थन देने को कहा। पूरे विपक्ष ने कहा कि हम स्पीकर का समर्थन करेंगे, लेकिन परंपरा यह है कि डिप्टी स्पीकर का पद विपक्ष को दिया जाना चाहिए। राजनाथ सिंह ने कहा कि वह मल्लिकार्जुन खड़गे को वापस बुलाएंगे, लेकिन उन्होंने अभी तक ऐसा नहीं किया है। पीएम मोदी विपक्ष से सहयोग मांग रहे हैं, लेकिन हमारे नेता का अपमान हो रहा है.

26 जून को लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा। 543 सदस्यीय लोकसभा में एनडीए के पास 293 सांसद हैं, जिसे स्पष्ट बहुमत प्राप्त है, जबकि विपक्षी दल इंडिया के पास 234 सांसद हैं। ऐसे में लोकसभा स्पीकर पद के लिए चुनाव में सत्ताधारी गठबंधन की ओर से ओम बिरला की जीत तय मानी जा रही है. 27 जून को राष्ट्रपति मुर्मू संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    शीतकालीन सत्र में तेजस्वी की अनुपस्थिति पर सियासत तेज, जदयू का हमला — “विपक्ष टुअर हो गया”

    Share पटना। बिहार विधानसभा शीतकालीन सत्र के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की लगातार गैरमौजूदगी को लेकर राजनीतिक घमासान तेज हो गया है। तेजस्वी सत्र के पहले दिन शपथ ग्रहण…

    Continue reading
    बिहार की जेलों में हाईटेक सुरक्षा: 53 कारागारों में लगाए जाएंगे 9,073 सीसीटीवी कैमरे, 155 करोड़ की योजना मंजूर

    Share पटना। बिहार सरकार ने राज्य की जेलों को अत्याधुनिक तकनीक से लैस करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। उपमुख्यमंत्री सह गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने गुरुवार को…

    Continue reading