Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

हिस्ट्रीशीटर ने नवागत थानाध्यक्ष को पहनाई माला, हो गए लाइन हाजिर

ByLuv Kush

जुलाई 21, 2024
IMG 3047 jpeg

आगरा। हिस्ट्रीशीटर ने नवागत थानाध्यक्ष को पहनाई माला, हो गए लाइन हाजिर

निबोहरा थाने में मोहित शर्मा को थानाध्यक्ष बनाया गया इसके बाद क्षेत्र के मिलने वाले शुभचिंतक आदि थानाध्यक्ष से मिलने आने लगे। इसी बीच एक हिस्ट्री शीटर लोकेंद्र भी अपने थानेदार को शुभकामनाएं देने थाने आया और माला पहनाई। आपको बतादे कि लोकेंद्र एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश है।

जिसका वीडियो शोसल मीडिया वायरल हो गया कि थानेदार एक हिस्ट्रीशीटर से अपना सम्मान करा रहा है क्या ये इसे कभी गिरफ्तार कर सकेगा। कमिश्नर आगरा ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए थानाध्यक्ष को किया लाइन हाजिर कर दिया। थाने पर हिस्ट्रीशीटर लोकेंद्र ने थानाध्यक्ष मोहित शर्मा को पहनाई माला माला पहनाते का फोटो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल ।

दरोगा पर गोली चलाने का आरोपी भी है उक्त हिस्ट्रीशीटर थाने पर की गई नई तैनाती, सुरेशचंद बनाये गए थानाध्यक्ष थाना निबोहरा का मामला।