neetushatranwala ll jpg
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

जालंधर : वैस्ट विधानसभा हलका के उपचुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार  मोहिंदर भगत ने जीत हासिल की है। कांग्रेस की सुरिंदर कौर तीसरे जबकि भाजपा के शीतल अंगुराल दूसरे नंबर पर रहे है। ‘आप’ के मोहिंदर भगत 37325 मतों के जीत हासिल की है। वहीं आजा उम्मीदवार नीटू शटरा वाला भी हार गया, जोकि हारने के बाद मतगणना केंद्र से बाहर आते ही कीचड़ में बैठ गए।

आजाद उम्मीदवार नीटू शटरा वाला ने सिर पर पगड़ी बांध कर गले में नोटों का हार डालकर कीचड़ में बैठ गए, जिसकी तस्वीर अब वायरल हो रही है।