Voice Of Bihar से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद
WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
Screenshot 20240518 114856 Chrome

चकाई-देवघर मुख्य मार्ग पर झारखंड सीमा से सटे बसबुटिया में शुक्रवार की अहले सुबह एक कार सड़क किनारे पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। इस हादसे में कार सवार भोजपुर के चार समेत पांच लोगों की मौत हो गई। चार अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। मृतकों में दो बच्चे व तीन महिलाएं हैं, जिनमें मां, बेटा व बेटी शामिल हैं।

मृतकों की पहचान भोजपुर के सहार थाना क्षेत्र के नवादा गांव निवासी नागेंद्र राम की पत्नी नेहा देवी (26), पुत्र अभिनंदन कुमार (5), नंदनी कुमारी (3), चरपोखरी के कोयल गांव निवासी गणेश रजक की पत्नी सुमित्रा (40) और रोहतास के कच्छवा थाने के कैथी के रामप्रवेश राम की पत्नी बेबी (75) के रूप में हुई है। मृतक अभिनंदन व नंदनी भाई-बहन थे। मृतक के परिजनों के अनुसार नगेन्द्र राम परिजनों के साथ बच्चों का मुंडन कराने कार से देवघर जा रहे थे। इसी दौरान शुक्रवार की अहले सुबह कार पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखचे उड़ गये।

हादसे के बाद कार सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई। घायलों में नगेन्द्र कुमार, कार चालक रोहित कुमार, मीना कुमारी (पति बजरंगी यादव), चरपोखरी के मनैनी के आनंद कुमार (पिता छोटू यादव) व रोहतास निवासी बभनी देवी (पति रामप्रवेश यादव) शामिल हैं।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें