Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

सदर बाजार के एक मकान में लगी आग, बाथरूम में दम घुटने से दो बच्चियों की मौत

ByLuv Kush

अप्रैल 2, 2024
IMG 1566

दिल्ली के सदर बाजार में स्थि​त एक मकान में आग लग गई, घर में मौजूद दो बच्चियों ने अपने आप को बाथरूम में बंद कर लिया था। दमकल कर्मियों ने दरवाजा तोड़कर उन्हें बाहर निकाला।

दिल्ली के सदर बाजार में एक मकान में आग लगने की खबर है. आग लगने की वजह से दो बच्चियों की दम घटने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मकान में आग लगने के बाद चारों तरफ धुंआ भर गया. दोनों बच्चियां खुद को बचाने के लिए खुद को बाथरूम में बंद कर लिया. बाद में दोनों की दम घुटने से वहीं मौत हो गई. दमकल कर्मियों ने बाथरूम का दरवाजा तोड़कर दोनों को बाहर निकाला. इसके बाद दोनों को अस्पताल ले जाया गया. यहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. दमकल विभाग के अफसरों के अनुसार, घर में लगे एसी के डक्ट से से धुंआ अंदर घर में पहुंचा।