
भागलपुर | संत शिरोमणि संत कबीरदास जी की जयंती के अवसर पर शनिवार को भारतीय जनता पार्टी भागलपुर इकाई की ओर से टाउन हॉल परिसर में “पान (तांती) सम्मान समारोह” का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले तांती समाज के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शहनवाज़ हुसैन, विधायक ई. ललन पासवान, विधान परिषद सदस्य डॉ. एन.के. यादव, वरिष्ठ भाजपा नेता लालमोहन गुप्ता, जिला अध्यक्ष संतोष कुमार शाह सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता और आम नागरिक उपस्थित रहे।
दीप प्रज्वलन के साथ हुई शुरुआत
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इसके पश्चात सभी अतिथियों ने संत कबीरदास जी के जीवन दर्शन, सामाजिक समरसता, समानता और कर्मयोग पर आधारित विचारों को साझा किया। वक्ताओं ने कहा कि कबीरदास की शिक्षाएं आज भी समाज के लिए मार्गदर्शक हैं, और जात-पात, भेदभाव से ऊपर उठकर सामाजिक एकता का संदेश देती हैं।
तांती समाज के सम्मान का केंद्रबिंदु
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा “पान (तांती) सम्मान समारोह”, जिसमें तांती समाज के उन व्यक्तियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने शिक्षा, समाज सेवा, कला और अन्य क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान दिया है। भाजपा की ओर से यह पहल समाज के वंचित वर्गों तक पहुँचने और उन्हें सम्मान देने की दिशा में एक मजबूत संदेश के रूप में देखी जा रही है।
भाजपा का सामाजिक सरोकार
जिला अध्यक्ष संतोष कुमार शाह ने कहा कि “संत कबीरदास जी की शिक्षाएं हमारे सामाजिक जीवन में समरसता और भाईचारे को बढ़ावा देती हैं। भाजपा उनके आदर्शों को आत्मसात करते हुए हर समाज, हर वर्ग को साथ लेकर चलने की दिशा में कार्य कर रही है।”
कार्यक्रम की सफलता में भाजपा के विभिन्न प्रकोष्ठों के अध्यक्षों, स्थानीय कार्यकर्ताओं और समाज के प्रबुद्धजनों की भागीदारी उल्लेखनीय रही।
यह आयोजन न सिर्फ एक श्रद्धांजलि था, बल्कि सामाजिक समरसता की ओर बढ़ता एक ठोस कदम भी माना जा रहा है।