Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

श्रावणी मेला को लेकर सदर एसडीओ धनंजय कुमार ने कांवरिया मार्ग एंव उद्घाटन स्थल का किया निरक्षण

ByKumar Aditya

जुलाई 13, 2024
Ngfxsdt scaled

भागलपुर :  सुलतानगंज के अजगैवीनाथ धाम में श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर सदर एसडीओ धनन्जय कुमार, सीओ रवि कुमार, विडिओ संजीव कुमार, थानाध्यक्ष प्रिय रंजन, कार्यपालक पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार ने नमामि गंगे घाट पर बने उदघाटन स्थल एंव अतिक्रमण को लेकर कांवरिया मार्ग एंव गंगा घाट का निरक्षण कर जायजा लेते हुए हाईकिंग कर नाले के अन्दर दुकानदार लगाने एंव अतिक्रमण जगहों से दुकानदार हटाने का निर्देश दिए गए।

इस दौरान सदर एसडीओ धनन्जय कुमार ने मिडिया को बताया कि श्रावणी मेला को लेकर कांवरिया मार्ग एंव गंगा घाट का निरक्षण किया गया है जो गंगा में लगने वाले चोकी दुकानदार के लिए मार्किंग स्थल पर चौकी लगाने की ही अनुमति दी जाएगी, चोरी की घटना को लेकर हाई क्वालिटी का कैमरा लगाया जाएगा, पार्किंग स्थल के लिए पहले की तरह इस वर्ष पार्किंग सुविधा दी जाएगी, और मेला क्षेत्र में अस्थाई थाना दिए जाएगें।

जर्जर सड़क के सवाल पर कहा इसकी तैयारी की जा रही है, श्रावणी मेला उदघाटन स्थल के लिए मंच की तैयारी की जा रही है की बात कही। इस दौरान विभाग के पदाधिकारी, दुकानदार एंव पुलिस बल मौजूद थे।