विराट कोहली को प्रेमानंद महाराज ने किस चीज पर ध्यान देने की दी सलाह?
दिग्गज भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली के लिए नए साल की शुरुआत भले ही अच्छी नहीं रही हो और ऑस्ट्रेलिया से वो नाकाम होकर लौटे हों लेकिन इसका असर उनकी भक्ति पर नहीं पड़ा है. ऑस्ट्रेलिया से लौटने के बाद विराट ने अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और दोनों बच्चों के साथ मिलकर वृंदावन में प्रसिद्ध प्रेमानंद जी महाराज के दर्शन किए और उनसे आशीर्वाद लिया. अनुष्का ने जहां आशीर्वाद में प्रेम और भक्ति मांगी तो वहीं प्रेमानंद जी महाराज ने विराट कोहली को एक खास सलाह भी दी, जिसका पालन वैसे तो विराट करते ही हैं लेकिन खराब दौर से गुजरते हुए उनके लिए ये सलाह और भी ज्यादा जरूरी हो गई.
विराट और अनुष्का ने शुक्रवार 10 जनवरी को वृंदावन में प्रेमानंद जी के आश्रम में जाकर उनसे मुलाकात की. ये स्टार कपल ठीक दो साल पहले भी आश्रम में आया था और महाराज से आशीर्वाद लेकर लौटा था. ऐसे में एक बार फिर दोनों को अपने आश्रम में देखकर प्रेमानंद जी महाराज भी प्रसन्न नजर आए. उन्होंने दोनों की तारीफ भी की और कहा कि इतने सफल और बड़े बनने के बाद भी ये भक्ति की ओर मुड़े हैं, जो बहुत बड़ी बात है. इसके बाद उन्होंने विराट कोहली को भी एक खास सलाह दी.
हमेशा अभ्यास की पुष्टता पर ध्यान दो
प्रेमानंद जी ने विराट की तारीफ की और कहा कि वो सिर्फ एक खेल के जरिए पूरे देश को खुश कर देते हैं और उनकी सफलता पर देशभर में पटाखे छुड़ाए जाते हैं. उन्होंने क्रिकेट को विराट की साधना बताते हुए कहा कि उन्हें अभ्यास में कभी कमी नहीं आने देनी चाहिए और इस पर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कहा, “इनका यही भजन है कि ये अपने अभ्यास को पुष्ट करें, भले ही वो खेल लेकिन पूरे भारत को आनंद प्राप्त होता है. हमें अभ्यास की पुष्टता पर ध्यान देना चाहिए. हमारे अभ्यास में कभी कमी नहीं होनी चाहिए और बीच-बीच में नाम स्मरण कर लेना चाहिए. इनके लिए यही साधना है.”
दो साल पहले बदल गई थी किस्मत
वैसे विराट के प्रेमानंद महाराज के दर्शन ने क्रिकेट फैंस को भी खुश कर दिया है. असल में इससे हर किसी को दो साल पुरानी याद आने लगी है. इससे पहले 6 जनवरी 2023 को विराट ने इनके दर्शन किए थे और उसके ठीक 3-4 दिन बाद उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ शानदार शतक लगाया था. उसी साल विराट ने रनों का अंबार खड़ा कर दिया था, जिसमें टेस्ट क्रिकेट में करीब 4 साल बाद शतक आया था और फिर वर्ल्ड कप 2023 में उन्होंने रनों का नया रिकॉर्ड बना दिया था. ऐसे में फैंस तो यही उम्मीद करेंगे कि कुछ ऐसा ही एक बार फिर देखने को मिले.
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.