T20 World Cup 2024CricketNationalSports

विराट कोहली के गोल्डन डक ने कर दिया खेल, टी20 इंटरनेशनल में हो गया बड़ा नुकसान

टी20 वर्ल्ड कप की तीन लगातार पारियों में नाकाम रहने के बाद विराट कोहली का टी20 इंटरनेशनल में औसत अब 50 के नीचे आ गया है। वे पहली बार किसी आईसीसी इवेंट में गोल्डन डक का शिकार हुए हैं।

विराट कोहली। वैसे तो ये नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में गेंदबाजों के बीच खौफ के लिए जाना जाता है, लेकिन इस वक्त कोहली का बल्ला खामोश है। अभी तक भारत ने इस साल के टी20 वर्ल्ड कप में तीन मुकाबले खेल लिए हैं, लेकिन कोहली के बल्ले से रन निकलने के लिए तैयार नहीं हैं। हद तो तब हो गई, जब बुधवार को न्यूयॉर्क में यूएसए के खिलाफ खेले गए मुकाबले में कोहली शून्य पर आउट हो गए। शून्य भी गोल्डन डक वाला, यानी पहली ही बॉल पर कोहली पवेलियन लौट गए। इससे कोहली का भारी नुकसान हुआ है। टी20 वर्ल्ड कप से पहले और अब उनके औसत में भारी अंतर आ गया है।

कोहली के औसत में आई गिरावट 

आंकड़ों पर अगर गौर करें तो टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले विराट कोहली का औसत टी20 इंटरनेशनल में 51.75 का हुआ करता था। जो अब तीन मैचों बाद ही घटकर 49.90 का हो गया है। यानी लंबे अर्से बाद कोहली का इस फॉर्मेट में एवरेज 50 के नीचे आ गया है। अब से कुछ ही दिन पहले तक कोहली का टी20 वर्ल्ड कप में औसत 81.50 का था, जो अब तीन मैच बाद ही घटकर 67.41 का हो गया है। अब चेजिंग के बारे में भी जान लीजिए, क्योंकि कोहली पूरी दुनिया में चेज मास्टर के भी नाम से जाने जाते हैं। टी20 विश्व कप 2024 से पहले टी20 इंटरनेशनल में चेज करते हुए उनका औसत 71.85 का हुआ करता था, जो अब 67.10 का हो गया है। यानी हर जगह से कोहली को चोट पहुंची है।

विराट कोहली ने इस के टी20 वर्ल्ड कप में अब तक तीन मैच खेलकर बनाए हैं 5 रन 

विराट कोहली की पिछली तीन पारियों को अगर देखेंगे तो पता चल जाएगा कि ऐसा आखिर क्यों हुआ। आयरलैंड के खिलाफ खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में आयरलैंड के ​खिलाफ कोहली केवल एक रन बनाकर आउट हो गए। ये पहली बार था, जब कोहली सिंगल डि​जिट में आउट हुए हों। इसके बाद आया ​क्रिकेट की दुनिया का सबसे बड़ा मुकाबला, यानी भारत बनाम पाकिस्तान। इस मैच में भी कोहली केवल चार ही रन बना पाए और आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद अमेरिका के खिलाफ मैच में तो कोहली खाता भी नहीं खोल पाए। टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब कोहली गोल्डन डक का शिकार हुए हैं। लगातार तीन मैचों में बैक टू बैक खराब पारियों के कारण ही कोहली का औसत धीरे धीरे कर 50 के नीचे आ गया है। अब देखना होगा कि कनाडा के खिलाफ जब वे बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे तो क्या उनका फार्म वापस आएगा।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण CM नीतीश कुमार पहुंचे रोहतास