Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

रेलवे स्टेशन से एक व्यक्ति 2 लीटर महुआ देसी शराब के साथ गिरफ्तार

ByKumar Aditya

अगस्त 8, 2024
Screenshot 20240808 110028 WhatsApp jpg

भागलपुर : नाथनगर रेलवे स्टेशन के पश्चिमी केबिन के बने पुलिस चौकी में तैनात नाथनगर के चौकीदार कुंदन पासवान एवं सचिन कुमार उर्फ सिंघम पासवान को साहिबगंज से आ रही रामपुरहाट गया पैसेंजर ट्रेन से यात्री उतरने के बाद  लोग नाथनगर पश्चिम केबिन की ओर जा रहे थे तभी नाथनगर पश्चिम केविन के समीप बने चौकी में तैनात दोनों चौकीदार को एक युवक पर संदेह हुआ और उनकी बैग की तलाशी ली गई। तलासी के दौरान उनके बैग से 2 लीटर महुआ देसी शराब जप्त किया गया।

वहीं युवक की पहचान नाथनगर थाना क्षेत्र के छोटी हरदासपुर गांव के उदय मंडल के पुत्र रवि कुमार के रूप में की गई हैह वही तैनात चौकीदार सचिन कुमार उर्फ सिंघम पासवान ने बताया कि, रामपुरहाट गया पैसेंजर साहिबगंज की ओर से आ रही थी नाथनगर रेलवे स्टेशन पर रुकने के बाद यात्री अपने अपने घर जा रहे थे तभी अचानक एक युवक हम लोगों को देखकर इधर उधर भागने का कोशिश करने लगा तभी उस युवक पर संदेह होने पर उस युवक के बैग की तलाशी ली गई जिसमे 2 लीटर महुआ देसी शराब बरामद की गई वहीं नाथनगर थाना अध्यक्ष को सूचना दे दी गई है नाथनगर थाना पुलिस पश्चिमी केबिन के पास पहुंचकर युवक को अपने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।