20240710 222707
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

बिहार की रूपौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान संपन्न हो गया है। कुल 11 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है। मतगणना 13 जुलाई को की जाएगी। रूपौली सीट से विधायक बीमा भारती ने जद (यू) छोड़कर राजद में शामिल होने के बाद विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। इस वजह से इस सीट पर उपचुनाव कराया गया है।

शाम 5 बजे तक 51.14% फीसदी हुआ मतदान

दोपहर 3 बजे तक 42.19 % मतदान

रुपौली उपचुनाव में दोपहर एक बजे तक 40 फीसदी वोटिंग हुई है।

वोटिंग के दौरान हुई झड़प की खबर सुन DM मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने चुनाव का जायजा लिय।

वोटिंग के दौरान बूथ संख्या 35 और 36 गोडियर में हंगामा। निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह की पत्नी धरने पर बैठीं।

रुपौली उपचुनाव में सुबह 11 बजे तक 18.48 फीसदी मतदान

रुपौली में आरजेडी प्रत्याशी बीमा भारती ने किया मतदान। इसके साथ ही उन्होंने अपनी बड़ी जीत का दावा भी किया।

JDU उम्मीदवार कलाधर प्रसाद मंडल ने किया मतदान

रुपौली उपचुनाव में सुबह 9 बजे तक 9.23 फीसदी मतदान

निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह ने अपनी जीत का दावा किया है

प्रशासन लगातार बाइक एवं भारी वाहन से कर रही है बूथों पर निरीक्षण

भवानीपुर थाना क्षेत्र के बलिया बूथ नंबर 64 पर लगी लोगों की लंबी कतार

मतदान को लेकर महिलाओं में काफी उत्साह

बता दें कि बीमा भारती ने पूर्णिया लोकसभा सीट से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के टिकट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें निर्दलीय प्रत्याशी राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के हाथों पराजय का सामना करना पड़ा था। अब वह राजद उम्मीदवार के तौर पर यह उपचुनाव लड़ रही हैं। वहीं, जद (यू) ने कलाधर प्रसाद मंडल को मैदान में उतारा है, जिन्होंने 2020 के विधानसभा चुनाव में रूपौली से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में किस्मत आजमाई थी। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) छोड़ने वाले पूर्व विधायक शंकर सिंह भी निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में हैं।