Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर में खुला कोलकाता का स्वाद देने वाला बिरयानी महल

20231208 174450

भागलपुर:अगर आप भी बिरयानी के शौकीन है तो भागलपुर के बिरियानी महल में जल्द से जल्द आए। क्योंकि यहां कोलकाता के स्वाद का बिरयानी के साथ-साथ कबाब चिकन मटन के कई स्वादिष्ट व्यंजन उपलब्ध है। यह बिरियानी महल मुजफ्फरपुर पटना के बाद अब भागलपुर में भी खुल गया है।

इसके संचालक ने कहा आप लोगों ने भागलपुर में या फिर और भी जिलों में बिरयानी का स्वाद चखा होगा। लेकिन भागलपुर में खुले इस बिरियानी महल में बिरयानी का स्वाद आपको बिल्कुल अलग लजीज और स्वादिष्ट मिलेगा। जो कोलकाता के पैटर्न पर बिरयानी का स्वाद दिया गया है।

बिरयानी महल का विधिवत उद्घाटन पटना बिरयानी महल एंड फूड प्राइवेट लिमिटेड पटना के डायरेक्टर मोहम्मद बाबर खान कबीर जितन देव प्रवीण सिंह कुशवाहा ने सामूहिक रूप से फीता काटकर किया। वही उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान शहर के कई गणमान्य शिक्षाविद चिकित्सक व व्यवसाायी वर्ग के लोग मौजूद थे।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading