Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

मायागंज अस्पताल मदर एंड चाइल्ड वार्ड में लगे सीसीटीवी कैमरे और एसी को चोर ने चोरी करने का किया प्रयास ,प्रयास हुआ विफल

ByKumar Aditya

अगस्त 8, 2024
Screenshot 20240808 135104 WhatsApp jpg

भागलपुर पूर्वी बिहार के सबसे बड़े अस्पताल मायागंज अस्पताल के एमसीएच (मदर एंड चाइल्ड)वार्ड में सीसीटीवी कैमरा, एसी व वेंटिलेटर समेत इसीजी माॅनिटर चाेरी की काेशिश हुई हालांकि चाेर वारदात को अंजाम देने में नाकामयाब रही। क्याेंकि धूप खिलने के चलते वह सामान लेकर नहीं जा सका स्त्री एवं प्रसव राेग विभाग के रास्ते पीठ में बैग लटकाए चाेर घुसा और स्क्रू ड्राइवर से पेच खाेलकर एमसीएच के अाॅपरेशन थियेटर में रखे सामानाें की चाेरी का प्रयास किया चार सीसीटीवी कैमरे भी उसने स्क्रू खाेलकर उखाड़ लिए मामले का खुलासा तब हुआ जब अस्पताल के एक कर्मचारी की नजर मंगलवार काे पड़ी ताे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज चेक किया ताे इसकी जानकारी मिली अब फुटेज के अधार पर चाेर की पहचान की जा रही है।

चाेरी की काेशिश के बाद जब  मंगलवार की रात में वार्ड की पड़ताल की ताे वहां माैजूद गार्ड सुभाष कुमार साेया हुआ मिला। भास्कर टीम वार्ड के अंदर तक प्रवेश किया लेकिन एमसीएच वार्ड के मुख्य दरवाजा पर तैनात गार्ड को इसकी भनक तक नहीं लगी। जिसके बाद फिर गार्ड को टीम ने चार बार आवाज लगाया। कोई है लेकिन किसी ने जवाब नही दिया। दो महिला गेट के सामने बैठी मिली उसने पूछने पर बताया की हम मरीज के परिजन है एमसीएच वार्ड गेट के राइट साइड यात्री सेट बनाई गई है। जहां पर गार्ड गहरी नींद में सोया मिला पूछने पर उसने बताया कि हम दाेपहर दाे बजे ड्यूटी पर आए ही थे, छुट्टी से लाैटे थे। इसलिए आंख लग गयी थी उसे यह भी नहीं पता था कि इसी वार्ड में चाेरी की काेशिश हाे चुकी है। यह स्थिति तब है जबकि अस्पताल में आईआईएस कंपनी के 50 और सामंता सिक्यूरिटी के 100 गार्डाें की तैनाती है

मामले को लेकर जेएलएनएमसीएच अधीक्षक डाॅ. राकेश कुमार ने कहा कि चाेरी की काेशिश करने की सूचना मिली है इसके लिए हम सीसीटीवी फुटेज चेक करवा रहे हैं। पहचान हाेने के बाद उसके खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा