WhatsApp
Home Local YouTube Instagram

बांका : टाउन थाना क्षेत्र के जनकपुर गांव में महिला समेत दो बच्चे की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई। तीनों का शव जनकपुर गांव स्थित वन विभाग के कुनमाजोर से मंगलवार को बरामद किया गया। मृतकों में संजय यादव की पत्नी मीना देवी (32 वर्ष), बेटा अजीत कुमार (14 वर्ष) और बिट्टू कुमार (11 वर्ष) शामिल हैं।

मीना देवी अपने दोनों पुत्र के साथ सोमवार की सुबह से घर में ताला लगाकर कहीं गई थी। देर शाम तक जब घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने खोजबीन की। सूचना कोलकाता में उसके पति संजय यादव को दी गई। परिजन खोजबीन करते हुए कुनमाजोर पहुंचे। वहां तीनों का शव मिला। लोगों की मदद से शव निकाला गया। इधर, कोलकाता से पहुंचे मीना के पति ने थाना पहुंचकर यूडी केस दर्ज कराया। एसपी डॉ. सत्यप्रकाश ने बताया कि महिला समेत दो बच्चों का शव पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। यूडी केस दर्ज किया गया है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें