Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भारतीय विमान को नहीं दी मंजूरी, मालदीव के किशोर की मौत

ByKumar Aditya

जनवरी 22, 2024
images 2024 01 22T061223.626 jpeg

भारत-मालदीव तनाव के बीच राष्ट्रपति मुइज्जू की जिद के चलते भारतीय विमान को उड़ने की इजाजत नहीं मिली। इसके चलते मालदीव के 14 वर्षीय किशोर की जान चली गई, वह ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित था।

मालदीव की मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, किशोर को स्ट्रोक आया तो उसे एयरलिफ्ट करके अस्पताल ले जाना था, लेकिन मुइज्जू ने भारत के डॉर्नियर विमान के इस्तेमाल की मंजूरी नहीं दी। पीड़ित सुदूर द्वीप अलिफ विलिंगली का रहने वाला था। किशोर के पिता ने बताया, स्ट्रोक के बाद आइलैंड एविएशन को फोन किया गया था। अगले दिन गुरुवार सुबह जवाब दिया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।