Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

Screenshot 20231224 095630 Facebook jpg

भागलपुर: पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल विहारी वाजपेयी की जयंती पर भाजपा सुशासन दिवस के रूप में मनाएगी। सभी 21 मंडल में इस अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए प्राणिक वाजपेयी को जिले में आयोजित कार्यक्रम के लिए प्रभारी बनाया गया है। भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के निर्देश पर बूथ स्तर कार्यक्रम का आयोजन होगा।

25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में जिला के सभी बूथों पर उनके चित्रों पर पुष्पांजलि के साथ उनके व्यक्तित्व और कृतित्व को लेकर चर्चा होगी। पटना में भाजयुमो की ओर से युवा समागम सह युवा जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती पर पटना में भागलपुर जिले से युवा समागम में उपस्थित होंगे। इस कार्यक्रम को लेकर शनिवार को जिला कार्यालय में भारतीय जनता युवा मोर्चा भागलपुर के जिला अध्यक्ष चंदन ठाकुर की अध्यक्षता में संगठनात्मक जिला के पदाधिकारी एवं मंडल अध्यक्षों की बैठक हुई।