Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर : 2500 रुपये लेकर नहीं बनाया जन्म प्रमाणपत्र, नगर निगम में हंगामा

Bhagalpur nagar nigam

भागलपुर नगर निगम के एक कर्मचारी ने राय गोपाल सरकार लेन, नया बाजार की भारती देवी से उसकी बेटी का जन्म प्रमाणपत्र बनवाने के लिए 2500 रुपये ले लिये। करीब एक महीने से इसके लिए दौड़ाता रहा। फिर और एक हजार रुपये की मांग की। इसके बाद पीड़ित अपने परिजनों के साथ नगर निगम पहुंची और इसको लेकर करीब एक घंटे तक हंगामा करती रही। लाइसेंस शाखा प्रभारी के सामने आरोपी ने अपनी गलती स्वीकार कर ली। पकड़ में आने के बाद आरोपी ने 2500 रुपये वापस कर दिए। आरोपी उप नगर आयुक्त का अनुसेवक है। पीड़िता के परिजनों ने मामले की मेयर से भी शिकायत की है।

वहीं, पीड़िता की ओर से इस संबंध में मेयर डॉ. बसुंधरा लाल से लिखित शिकायत भी की गई। मेयर ने कहा कि पीड़िता के द्वारा लिखित शिकायत की गई है। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कराई जाएगी।