Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर से वंदेभारत चलाने के लिए भेजा प्रस्ताव

images 83

भागलपुर से वंदेभारत चलाने के लिए बोर्ड को भेजा गया है प्रस्ताव। भागलपुर से वंदेभारत चलाने को लेकर डीआरएम ने कहा कि बोर्ड के पास प्रस्ताव भेजा गया है।

उन्होंने कहा कि बोर्ड से निर्देश मिलने के बाद ही कुछ कह पाना संभव हो पाएगा।

डीआरएम के साथ सीनीयर डीईएन (सी) नीरज कुमार वर्मा, सीनियर डीओएम राजेश कुमार, सीनियर डीएमई एसके तिवारी, सीनियर डीएमई (डी) प्रीतम कुमार, सीनियर डीएसटीई आदित्य अंबर, सीनियर डीईई (जी) संजीत कुमार अनुज, सीनियर डीसीएम सुदेब भट्टाचार्या, सीनियर डीईएन-2 विद्युत मंडल, डीएससी असीम कुमार कुल्लू, पीआरओ प्रणय कुमार सहित अन्य अफसर थे।