IMG 20240609 WA0053
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

भागलपुर : सुलतानगंज थाना परिसर में थानाध्यक्ष प्रिय रंजन, सीओ रवि कुमार के नेतृत्व में जनता दरबार लगाया गया। जिसमें जमीन संबंधित दर्जनों मामले आने पर निष्पादन किया। वही तिलकपुर पंचायत के वार्ड एक के निवासी सिंधु देवी ने जनता दरबार एंव थानाध्यक्ष प्रिय रंजन को लिखित आवेदन देकर कहा है कि हमारे पुस्तैनी जमीन पर भगनी मंजु देवी के द्वारा गाँव के ही कविता देवी पति शशिभूषण मंडल को बेच दिया है।

उस जमीन पर कविता देवी एंव इनके पति शशिभूषण मंडल के द्वारा जबरन कब्जा करने का प्रयास एंव मारपीट कर जान मारने की धमकी देने की बात कही है। पुलिस पुरे मामले को देखते हुए छानबीन जुट गई है और जमीन संबंधित जनता दरबार में पिडिता को बुलाया गया जो जांच करते हुए निष्पादन करने की बात जनता दरबार में कही गई है।