Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर : सपने में आए श्रीराम,अयोध्या दर्शन के लिए साइकिल से ही निकल पड़े दोनो छात्र

ByKumar Aditya

जनवरी 14, 2024
20240114 063947 jpg

भागलपुर के कहलगांव से एक ऐसे राम भक्त की खबर सामने आई है जिसे जानकर आप सोच में पड़ जाएंगे।भागलपुर जिले के कहलगांव के दो छात्र अनुपम और संदीप ने कहा कि हमारे सपने में भगवान श्री राम आए और उन्होंने हमें अयोध्या बुलाया है।

इसी बाबत हमलोग दोनों साइकिल से ही अयोध्या यात्रा पर निकल गए हैं।दोनों छात्र जिस शहर से गुजरते हैं लोग उनके स्वागत में उमड़ पडते हैं। जिस शहर से दोनों छात्र गुजरते हैं उनके ऊपर पुष्प माला पहनाकर पुष्प वर्षा की जाती है। बता दे कि संदीप बीसीए की पढ़ाई कर रहा है साथ ही अनुपम शादी विवाह में फोटोग्राफी का काम करता है।

बाईस को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए दोनों युवक साइकिल से कहलगांव घोघा सबौर भागलपुर नाथनगर सुल्तानगंज होते हुए अयोध्या जाएंगे।

संदीप और अनुपम ने बताया कि कहलगांव से करीब सात सौ किलोमीटर की दूरी पर अयोध्या है जिसको लेकर प्रत्येक दिन अस्सी किलोमीटर तय कर रहा हूं।