Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर में युवक सीख रहा था कार, अनियंत्रित होकर बाइक सवार को धक्का मारते हुए कार चाय दुकान में घुस गई

ByKumar Aditya

जनवरी 14, 2024
images 2024 01 14T160547.431 jpeg

भागलपुर में कार सीखने के दौरान चाय दुकान में घुसी गाड़ी। लोदीपुर थाना क्षेत्र के बाईपास चौक पर शनिवार दोपहर कार सीखने के दौरान चालक से गाड़ी अनियंत्रित होकर बाइक सवार को धक्का मारते हुए कार चाय दुकान में घुस गई। बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार सीख रहा चालक ब्रेक की जगह एक्सीलेटर दबा दिया जिससे घटना घटी। घायल बाइक सवार को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। वह बांका जिला के शंभूगंज थाना क्षेत्र के कटपई ग्राम निवासी राजेश कुमार है। वहीं कार चालक मोजहिदपुर थाना क्षेत्र के क्लबगंज मिरजानहाट निवासी गौतम प्रसाद सिन्हा बताया जाता है।

लोदीपुर इंस्पेक्टर आरके झा ने बताया कि कार को जब्त कर लिया गया है।