Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर में एक महीने में 1.20 करोड़ रुपये का काटा गया चालान

Online Challan

ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध 22 नवंबर से ऑनलाइन चालान शुरू हुआ था। बुधवार तक शहर के विभिन्न इलाकों में वाहनों के विरुद्ध 1.20 करोड़ रुपये का चालान काटा गया । जिनके विरुद्ध ऑनलाइन चालान काटा गया उनमें बिना हेलमेट वालों की संख्या लगभग 70 प्रतिशत रही।

अब कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से ही शहर के सभी चौक-चौराहे पर नजर रखी जा रही है। चौराहे पर लगे कैमरे गुजरने वाली गाड़ियों को तेजी से ट्रैक कर रहे हैं।

ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले वाहन का नंबर प्लेट ट्रैक कर तत्काल कंट्रोल कक्ष को भेजा जा रहा है। ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वाली एक गाड़ी का ऑनलाइन चालान पांच सेकेंड में तैयार हो रहा है। परिवहन विभाग के एनआईसी से लिंक होते ही वाहन मालिकों का पूरा ब्योरा केंद्र को मिल जा रहा है।