Rain bihar scaled
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

भागलपुर। यूं तो सोमवार की सुबह से ही धूप-छांव का दौर चल रहा था। गर्मी व उमस लोगों के पसीने निकाल रहा था। लेकिन दोपहर बाद करीब तीन बजे के बाद आदमपुर से लेकर दक्षिणी शहर में हल्की बारिश हुई। वहीं अन्य हिस्सा सूखा-सूखा रहा। मौसम विभाग के पैमाने पर ये बारिश 0.1 मिमी दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार से नौ अगस्त के बीच बादल छाए रहेंगे। वहीं इस दौरान एक से दो चक्र में हल्की बारिश या बौछारें पड़ने का अनुमान है।

बीते 24 घंटे के मौसम की बात करें तो इस दौरान जहां दिन का पारा 2.1 डिग्री तो रात का पारा 2.0 डिग्री सेल्सियस उछल गया। सोमवार को अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य तापमान से क्रमश 0.8 व 0.1 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा।