भागलपुर में आज भी लू चलने के आसार
भागलपुर : जेठ की दुपहरी लगातार तप रही है। बीते चार दिनों में तीसरी बार दिन का पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार हुआ। सोमवार को तो जिले में गर्म पूर्वी हवाओं संग लू चली तो लोगों का घर से बाहर निकलना दूभर हो गया। घर से बाहर निकले लोगों की गर्मी से हलक सूख गये तो घरों में चल रहे पंखे व कूलर गर्मी व उमस से निजात दिलाने में नाकाम साबित हुए।
भारतीय मौसम विभाग के अनुमानों की मानें तो मंगलवार को भी दिन में लू चलेगी। वहीं 13 जून तक गर्मी व उमस से कोई राहत नहीं मिलने वाली है। ऐसे में सुबह 11 बजे से दोपहर बाद तीन बजे के बीच घर से बाहर निकलने से परहेज करें। अगर निकल रहे हैं छाता लेकर निकलें या फिर सर पर गमछा रख लें।
खूब नींबू पानी, दही, लस्सी व पानी पीएं तो खीरा, ककड़ी, तरबूत व खरबूज का सेवन करें। बीते 24 घंटे के मौसम की बात करें तो इस दौरान जहां दिन के तापमान में आधे डिग्री सेल्सियस की कमी रही, लेकिन अधिकतम तापमान सामान्य से 4.7 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। सोमवार को अधिकतम तापमान 40.1 तो न्यूनतम 28.4 डिग्री सेल्सियस रहा। सोमवार की सुबह साढ़े आठ बजे 79 प्रतिशत रही आर्द्रता शाम साढ़े पांच बजे तक कम होकर 55 प्रतिशत पर आ गई।