Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर :पुलिस की छापेमारी में चार ब्राउन शुगर तस्कर गिरफ्तार

ByKumar Aditya

मई 16, 2024
Screenshot 20240516 223920 WhatsApp

भागलपुर : मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के कल्बगंज में ब्राउन शुगर की सूचना पर पांच थाने के पुलिस ने छापेमारी की छापामारी करते हुए पुलिस ने चार लोगों को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर छापेमारी किया था एक साथ पांच थाने की पुलिस पहुंचे और बारीकी से आरोपी के घर को खंगाला पुलिस ने पहले आरोपी को गिरफ्तार किया और उससे पूछताछ की जिसके बाद से उन्होंने ब्राउन शुगर के बारे में पुलिस को जानकारी दी बताया जा रहा है कि क्लबगंज निवासी समीर शाह के घर पुलिस ने दबिश दी थी।

पुलिस ने उनके घर से 79 पुरिया ब्राउन शुगर बरामद किया है मामले को लेकर भागलपुर के सीनियर एसपी आनंद कुमार ने बताया कि पुलिस लगातार मादक पदार्थ के लिए छापेमारी अभियान चला रही है इसी कर में गुप्त सूचना प्राप्त हुई गुप्त सूचना के आधार पर मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के कलबगंज मोहल्ले में पुलिस की टीम पहुंची।

जहां पर छापेमारी किया पुलिस ने मौके से चार लोगों को भारी मात्रा में ब्राउन शुगर के साथ बरामद किया है। गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की जा रही है एसएसपी ने आगे बताया कि ब्राउन शुगर कहां से भारी मात्रा में लाया गया था। और कहां इसे खफाना था इसकी पता लगाई जा रही है।