Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर पहुंचे गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे बोले – 2024 नीतीश कुमार का अंतिम साल है

ByKumar Aditya

दिसम्बर 1, 2023 #Bhagalpur news, #Nishikant Dubey
20231201 174004

भागलपुर पहुंची कथावाचीका जया किशोरी के कथा को सुनने पहुंचे भाजपा के गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे कहां 2024 नीतीश कुमार का अंतिम साल है इसी 1 साल में उनको नया बिहार बनाना है

भागलपुर श्री गुरु सेवा समिति के बैनर तले भागलपुर के गौशाला में चल रहे सात दिवसीय श्री मद भागवत कथा में प्रसिद्ध कथावाचिका जया किशोरी के द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का प्रवचन श्रद्धालुओं को सुनाया जा रहा है , जिनको सुनने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़जिनको सुनने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड कथा स्थल पर पहुंच रही है। जया किशोरी ने कल देर शाम तक प्रवचन में गयासुर, भक्त प्रह्लाद व भरत के किस्से बताये साथ ही लोगों को जीवन जीने का सार भी बताया ,इसके साथ ही उन्होंने एक से बढ़कर एक भजनो को गाया जिससे प्रशाल में बैठे दर्शक झूम उठे। कार्यक्रम के दौरान गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे भी पहुंचे। उन्होंने जया किशोरी का स्वागत किया और श्री मद भागवत की आरती की। उन्होंने कहा कि भागलपुर अध्यात्म नगरी है और जया किशोरी को सुनकर उनका स्वागत कर खुद को कृतज्ञ महसूस कर रहा हूँ। आगे निशिकांत दुबे ने यह भी कहा कि 2024 नीतीश कुमार का अंतिम साल है जिसको पूरा होने में 1 साल बाकी है इस1 साल में वह ज्यादा से ज्यादा काम करें और नया बिहार बनावे।आपको बता दें कि गौशाला में 28 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक भागवत कथा का आयोजन है हर दिन जया किशोरी के प्रवचन व भजनों को श्रोता सुनेंगे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *