Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर : गुटका उधार नहीं देने पर सनकी ग्राहक ने दुकानदार को लोहे के खंती और धारदार दभिया से हमला कर किया लहुलुहान

ByKumar Aditya

जुलाई 21, 2024
20240721 174931 jpg

भागलपुर : मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के भतोड़िया गांव स्थित पछियारी टोला में एक दुकानदार द्वारा गुटका उधार नहीं देना महंगा पड़ गया। सनकी ग्राहक ने उन्हें लोहे के खंती और धारदार दभिया से हमला कर लहुलवान कर दिया घायल अवस्था में दुकानदार अपने स्वजन के साथ मधुसुदनपुर थाना पहुंचा और घटना की जानकारी थाना प्रभारी को दी। जहां से पुलिस ने उसे इलाज के लिए नाथनगर रेफरल अस्पताल भेजा ।

दुकानदार बद्री की पत्नी मंगली देवी ने बताया कि राजेश गुटका उधार मांगने दुकान पर आया था, नहीं देने पर पहले उसने मेरे बेटा मनीष के साथ मारपीट की। फिर पति बद्री बहियार से घर आए तो राजेश के साथियों ने मिलकर उनको गंभीर रूप से जख्मी कर दिया ।वही जख्मी बद्री ने बताया कि राजेश मंडल ने खंती और दव्या से उन पर हमला किया है। मधुसुदनपुर थाना अध्यक्ष सफदर अली ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही गश्ती टीम को घटनास्थल पर भेजा गया, लिखित शिकायत मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।